पासवान की पुण्यतिथिः चिराग ने पिता को दी श्रद्धांजलि, कहा- राज्य की तरफ से उन्हें मिलना चाहिए सम्मान

9/12/2021 3:25:53 PM

 

पटनाः आज पटना श्रीकृष्णापुरी आवास पर लोजपा के संस्थापक 'पद्म भूषण' स्व. रामविलास पासवान जी की बरसी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने हवन व पूजा के उपरांत स्व. रामविलास पासवान जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

चिराग पासवान ने कहा कि हमारे नेता (रामविलास पासवान ) का 50 साल का सक्रिय राजनीति में बेदाग योगदान रहा। राज्य की तरफ से उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। मैं चाहता हूं कि राष्ट्रीय शोक की घोषणा हो। मैं चाहता हूं कि उनकी एक प्रतिमा भी राज्य में लगाई जाए ताकि आने वाली पीढ़ी उनके मार्गदर्शन लें। बता दें कि रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पशुपतिनाथ पारस और अन्य नेता पहुंचे।

पशुपति पारस ने लोजपा के संस्थापक और उनके भाई स्वर्गीय रामविलास पासवान को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इतना ही नहीं वह भाई को याद कर भावुक हो गए।

Content Writer

Nitika