NDA में सीट बंटवारे को लेकर तल्खी जारी, आज चिराग पासवान लेंगे अंतिम फैसला

10/3/2020 1:27:33 PM

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की तारीखों की घोषणा और प्रथम चरण में 71 सीटों के लिए होने वाले मतदान की अधिसूचना जारी होने के बाद भी अब तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच सुलझ नहीं पाया है।

राजग (NDA) के घटक लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को लेकर मामला उलझा हुआ है। वैसे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने आज शाम पांच बजे पार्टी संसदीय दल की बैठक बुलाई है। लोजपा की होने वाली महत्वपूर्ण बैठक विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम मानी जा रही है।

बड़ा सवाल यह है कि क्या लोजपा (LJP) विधानसभा चुनाव में राजग में रहते हुए 143 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वैसे शाम तक लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद उसके बिहार में राजग में बने रहने से लेकर सीट बंटवारे को लेकर जारी तल्खी से पर्दा हट जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static