आज राज्यपाल से मिलेंगे चिराग पासवान, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश सरकार का करेंगे घेराव

8/3/2021 1:06:27 PM

 

पटनाः लोजपा नेता चिराग पासवान आज शाम 4 बजे राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश सरकार का घेराव करेंगे। वहीं इससे पहले भी चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि ‘पीएम मटेरियल' की महत्वाकांक्षा फिर जोर मारने लगी है।

चिराग ने नीतीश कुमार को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया, ‘‘सुना है ‘‘पीएम मटेरियल'' की महत्वाकांक्षा फिर जोर मारने लगी है। किसी प्रधानमंत्री के पद पर होते हुए अगर किसी सहयोगी की तरफ से ये बयान आये कि वह भी ‘पीएम मटेरियल' है तो ज़ाहिर है कि भावना मौजूदा प्रधानमंत्री के पद को छीन लेने की है।'' उन्होंने कहा, ‘‘एक ‘‘मन की बात'' पीएम सुनाते हैं। दूसरी ‘‘मन की बात'' पीएम मटेरियल की तरफ से आई है। अंतर ये है कि पीएम मटेरियल की बातें स्वार्थ में सराबोर हैं। लोगों द्वारा अस्वीकार होने के बाद भाजपा की दया पर मुख्यमंत्री बने ‘पीएम मटेरियल' भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ही जड़ खोदने में लगे हैं।''

वहीं चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा, ‘‘पीएम मटेरियल' ने भाजपा के दम पर भाजपा के ही खिलाफ अपनी गुप्त योजना को अंजाम देना शुरू कर दिया है। जातीय जनगणना, जनसंख्या नियंत्रण कानून, सीएए-एनआरसी जैसे मुद्दों पर भाजपा से अलग राह अपनाकर पीएम मटेरियल ने अपने सपने को सच करने का अभियान शुरू कर दिया है। सावधान !!!''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static