बागी चाचा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे चिराग पासवान! विशेषज्ञों के साथ बैठकर बना रहे रणनीति

6/17/2021 3:18:43 PM

पटनाः बिहार में मचा सियासी बवाल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। चिराग पासवान बागी चाचा के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। इसके लिए चिराग पासवान कानून के विशेषज्ञों के साथ बैठकर रणनीति बना रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, चिराग पासवान आज शाम या फिर कल तक इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे। इसको लेकर चिराग पासवान अपने कुछ मित्र वकीलों के साथ गहन मंथन कर रहे हैं। इसके अलावा चिराग पासवान अपनी कोर कमेटी के साथ बैठक कर उन नेताओं की सूची तैयार कर रहे हैं, जिन्होंने पारस गुट का साथ दिया। इसके बाद जल्द ही ऐसे नेताओं को पार्टी से बर्खास्त किया जाएगा।

बता दें कि चिराग पासवान ने बुधवार को यह भी कहा था कि पार्टी संविधान के अनुसार उन्हें उनके पद से नहीं हटाया जा सकता। चिराग पासवान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उनके इस्तीफा देने के बाद ही दूसरे नेता को अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी संसदीय बोर्ड ही संसदीय दल के नेता का चुनाव कर सकता है। पार्टी के सांसद संसदीय दल के नेता का चुनाव नहीं कर सकते हैं।

Content Writer

Ramanjot