अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर उतरे चिराग, हजारों समर्थकों ने काली पट्टी बांध किया शांतिपूर्वक विरोध

6/18/2022 4:09:08 PM

पटनाः बिहार में अग्निपथ को लेकर लगातार चौथे दिन भी सड़कों पर प्रदर्शनकारी अपनी-अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। आज तमाम संगठनों और पार्टियों के द्वारा बिहार बंद बुलाया गया है तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दल भी इस मौके का फायदा उठाते दिख रहे हैं। पटना में हजारों की संख्या में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में जुटे समर्थकों ने काली पट्टी बांध केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना का शांतिपूर्वक विरोध किया है।

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पसवान ने कहा की केंद्र सरकार को योजना को रद्द कर युवाओं के आक्रोश को शांत करें। वहीं इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा भारी मात्रा में हरताली मोड़ पर पुलिस बलों की तैनाती की गई। हालांकि, इस मौके पर लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपनी बातों को रखने के लिए महामहिम राज्यपाल से बात करने भेजा गया है, जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ है।

Content Writer

Ramanjot