'तांडव' को लेकर चिराग पासवान बोले- समाज को तोड़ने और बरगलाने वाली है ये सीरीज

1/21/2021 4:12:36 PM

जमुईः अमेजन प्राइम वीडियो पर चल रही वेब सीरीज तांडव पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस सीरीज को खूब ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इस सीरीज को समाज को तोड़ने और बरगलाने वाला बताया है।

अपने संसदीय क्षेत्र जमुई के दौरे पर आए चिराग पासवान ने कहा कि वेब सीरीज तांडव में किसी धर्म और उसके देवी देवताओं को जिस तरह से उपहास दिखाया गया है, यह सरासर गलत है। लोजपा इसका विरोध करती है। उन्होंने कहा कि आज वेब सीरीज में गलत कंटेंट को दिखाना समाज को बांटने की तरह है। लोगों को संभल कर वेब सीरीज का कंटेंट तैयार करना चाहिए, जिससे समाज को कोई नुकसान ना हो।

लोजपा अध्यक्ष ने तांडव के खिलाफ मुकदमा और विरोध कर रहे लोगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कई सामाजिक संगठन के लोग कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। बता दें कि वेब सीरीज तांडव रिलीज होते ही विवादों में घिर गई। इसे लेकर कई हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई है। वहीं भाजपा के नेता सीरीज को बैन और अमेजन प्राइम प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग कर रहे हैं।

Ramanjot