कोरोना की समीक्षा के लिए केंद्र ने बिहार में भेजा विशेष दल, चिराग ने PM मोदी को कहा ''शुक्रिया''

7/19/2020 12:52:30 PM

नई दिल्ली/पटनाः बिहार में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्र ने तीन सदस्यीय विशेष दल भेजा है। इस पर लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है।

चिराग ने ट्वीट किया कर कहा कि कोरोना को बिहार में नियंत्रण में लाने और प्रदेशवासियों को इस महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने दल भेजने का जो निर्णय लिया है उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को धन्यवाद।

बता दें कि केंद्रीय दल रविवार को बिहार पहुंचकर वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेगा। केंद्रीय दल राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों को जरुरी मदद देगा और मार्गदर्शन करेगा। इस तीन सदस्यीय केंद्रीय दल में मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ .एस के सिंह और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मेडिसीन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static