मुजफ्फरपुर नाव हादसा: चिराग पासवान ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, बोले- इस घटना की जिम्मेदार राज्य सरकार
Sunday, Sep 17, 2023-11:48 AM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी में नाव पलटने के बाद से तलाशी अभियान जारी है। वही, शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इस घटना का जिम्मेदार राज्य सरकार को ठहराया।
पीड़ित परिवारों से मिलकर भावुक हुए चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि घटना के दिन मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर शहर में ही थे, चाहते तो आ सकते थे। इससे पीड़ित परिवार का ढांढस बढ़ता, पर उन्होंने आना मुनासिब नहीं समझा और डीएम को देख लेने का आदेश देकर चले गए। ये मुख्यमंत्री की संवेदनहीनता है। उन्होंने राज्य सरकार से हाथ जोड़कर अपील की कि जात पात और धर्म से ऊपर उठकर पीड़ितों की मदद के साथ राज्य सरकार पुल का निर्माण कराये। इस दौरान पीड़ित परिवारों से मिलकर चिराग भावुक हो गए।
'यहां पुल का निर्माण होना चाहिए'
बता दें कि बीते गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के मधुर पट्टी घाट पर बागमती नदी में लोगों से भरी एक नाव पलट गई थी, जिसमें कई लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि कई लोगों को बचा लिया गया। वही, इस घटना में 12 लोग लापता हो गए थे, जिसमें कुछ का शव तो बरामद हुआ, लेकिन अब भी कई लापता है, जिनकी खोजबीन की जा रही है। चिराग पासवान ने कहा कि जो पिछले 75 सालों से इस गांव का हाल रहा है, क्या आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा? बच्चे नाव से ही उस पार आते-जाते रहेंगे? साथ ही कहा कि यहा पुल का निर्माण होना चाहिए, इसको लेकर मैं लिखित रूप से मुख्यमंत्री और राज्य सरकार से पुल निर्माण को लेकर मांग करूंगा।