राघोपुर में बाढ़ पीड़ितों से मिले चिराग, बोले- बिहार में राहत के नाम पर एक बड़ी राशि का हो रहा गबन

8/16/2021 9:37:17 AM

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (चिराग गुट) ने कहा कि बिहार में पिछले 16 वर्षों से बाढ़ राहत एवं बचाव के नाम पर एक बड़ी राशि का गबन होता आ रहा है।

लोजपा अध्यक्ष एवं जमुई के सांसद चिराग पासवान ने रविवार को वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा के बाढ़ प्रभावित दियारा इलाके के बहरामपुर पंचायत के भादरा गांव में पिछले दिनों एक ही परिवार के दो लोगों की बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत से पीड़ित परिवार से भेंट कर प्रभावितों के बीच पार्टी की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष बाढ़ से दियारा के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाता है।

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार को बाढ़ की विभीषिका से और राहत एवं बचाव के कार्य की मुकम्मल तैयारी करने की जरूरत है, जिसे हर वर्ष राज्य सरकार नजरअंदाज करती है। इससे प्रदेश में सैकड़ों जानमाल की क्षति होती है और सैकड़ों लोग बेघर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी कोई सुध नहीं लेता जो बेहद चिंता का विषय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static