बिहार चुनावः चिराग पासवान ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, BJP के इस ऑफर पर जताई सहमति!

9/29/2020 5:18:09 PM

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के बीच सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच अब सुलझता हुआ दिखाई दे रहा है। लोजपा (LJP) के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भाजपा (BJP) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से लोजपा की भाजपा के 27+3 सीटों के ऑफर पर बात बनती नजर आ रही है। 

भाजपा ने एलजेपी को एनडीए में अब विधानसभा की 27, विधान परिषद की 2 सीटें और राज्‍य सभा की एक सीट देने की ऑफर दिया है। 27 सीटों की पूरी लिस्ट में चिराग पासवान का लोकसभा क्षेत्र जमुई और सिकंदरा भी शामिल है। जमुई से सांसद होने के बाद भी चिराग अपनी संसदीय सीट छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। भाजपा ने जमुई से इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह को चुनाव मैदान में उतरने का ऑफर दिया है।

वहीं इस पर चिराग ने भी सहमति जताई है। भाजपा ने उन्‍हें बदले में कोई और मन-पसंद सीट चुन लेने का ऑफर दिया है। बता दें कि जमुई के बदले लोजपा चकाई सीट पर अपनी दावेदारी ठोंकेगी। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static