चिराग पासवान ने प्रदेश कमेटी को किया भंग, कहा- संगठन को नए सिरे से किया जाएगा तैयार

12/2/2020 6:23:42 PM

 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद लोजपा संकट में आ चुकी है। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रदेश कार्य समिति सहित सभी प्रकोष्ठों को भंग करने का ऐलान किया है।

चिराग पासवान ने लोजपा की हार को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि संगठन को नए सिरे से तैयार किया जाएगा। साथ ही 2 महीने के अंदर नई कमेटी की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोजपा अब बिहार में संगठन विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसके लिए हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। पार्टी अब अपने विजन डाक्यूमेंट पर आगे बढे़गी, जिसे बिहार की 25 लाख जनता का समर्थन मिला है।

वहीं लोजपा अध्यक्ष ने नेताओं से चुनाव में मिली हार का फिडबैक लिया। उन्होंने साफ कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को अगले विधानसभा चुनाव की अभी से तैयारी करनी है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर लोजपा चुनाव मैदान में उतरी लेकिन केवल एक ही सीट हासिल कर पाई।

Nitika