चिराग पासवान ने की "अग्निपथ योजना" को रद्द करने की मांग, कल राज्यपाल को सौपेंगे ज्ञापन

6/17/2022 6:08:55 PM

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध देशभर में हो रहा है। बिहार में युवाओं द्वारा जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की जा रही है। इसी बीच चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) भी छात्रों के समर्थन में आ गई है। चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी अग्निपथ योजना का विरोध करती है।

लोजपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि छात्रों का प्रदर्शन ये दर्शाता है कि छात्र नए नियमों से खुश नहीं हैं। चार साल की नौकरी के बाद आखिर युवा कहां जाएंगे। युवाओं के भविष्य की चिंता सरकार को नहीं है। योजना लाने से पहले राय मशवरा नहीं किया गया। सभी दलों से राय मशवरा करना चाहिए। इससे पहले किसान बिल में भी यही हुआ था, उसे वापस लेना पड़ा था। सेना बहाली में युवाओं को भरोसे में लेना था उनसे बात करनी थी।

चिराग पासवान ने कहा कि सरकार को तत्काल इस योजना को रद्द करना चाहिए। नेताओ को तो पेंशन मिल रही है लेकिन इनके पेंशन को बंद करने की बात हो रही है। उन्होंने कहा कि 18 जून को राज्यपाल को ज्ञापन देंगे और मौन मार्च निकालेंगे। राज्यपाल से बात करेंगे।

Content Writer

Ramanjot