VIDEO; RJD विधायक के विवादित बयान पर भड़के Chirag Paswan, मां दुर्गा को बताया ‘काल्पनिक’
Monday, Oct 30, 2023-12:46 PM (IST)
Bihar Politics: RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह ( Fateh Bahadur Singh Controversial Statement ) के मां दुर्गा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) ने कहा कि आरजेडी में कई ऐसे नेता हैं जो सनातन को गलत तरीके से बोलते हैं चाहे उनके शिक्षा मंत्री हो या और भी कोई नेता।