चिराग ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से की मुलाकात, बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था से कराया अवगत

Monday, Mar 20, 2023-11:54 AM (IST)

पटनाः लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात कर बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था से राज्यपाल को अवगत कराया।

बिहार में बढ़ रहा क्राइम रेटः चिराग
इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए चिराग ने कहा कि जब से महामहिम ने यह कारभार संभाला है, उसके बाद से हमें मुलाकात का मौका नहीं मिला था और आज हम पार्टी के अपने कई सम्मानित नेताओं के साथ उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे और साथ ही साथ बिहार से जुड़ी तमाम जानकारी उनके संज्ञान में देने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मैं और लोजपा रामविलास के तमाम नेता बिहार के कई जिलों में जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने इस बात को माना कि उनके लिए भी यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है कि क्राइम रेट जिस तरह से बिहार में बड़ा है, यह राज्यपाल के लिए भी चिंता का विषय है।

"महामहिम भी घट रही आपराधिक घटनाओं से दिखे चिंतित "
चिराग ने कहा कि बिहार में बड़ी से बड़ी आपराधिक घटनाएं घट रही है, लेकिन किसी को भी ना के बराबर सजा होती है। उन्होंने कहा कि महामहिम भी इसको लेकर चिंतित दिखें और उन्होंने कहा कि इन पर हम संज्ञान लेंगे और कहा कि आवश्यक कार्रवाई अवश्य की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static