BPSC का पेपर लीक होने की घटना पर चिराग ने जताई चिंता, कहा- यह सरकार की नाकामी को दर्शाता है

5/9/2022 11:07:49 AM

पटनाः बिहार में बीपीएससी का पेपर लीक होने के मामले पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश में बिहार प्रदेश को शर्मसार कर दिया है।

चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा, "बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग का पेपर लीक होने की घटना चिंता का विषय है। प्रदेश में इतना बड़ा पेपर लीक होना सरकार की नाकामी को दर्शाता है। आखिर कब तक बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ ऐसे ही खिलवाड़ होता रहेगा। आज इस घटना ने पूरे देश में बिहार प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। क्या इसका कोई जवाब है आपके पास नीतीश कुमार जी?

बता दें कि बीपीएससी ने रविवार को हुई सिविल सेवा (प्रारंभिक) की परीक्षा का प्रश्न पत्र ‘लीक' होने के बाद व्यापक रोष के चलते परीक्षा रद्द कर दी। दोपहर में परीक्षा शुरू होने से कुछ मिनट पहले प्रश्न पत्रों के एक सेट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। वहीं पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है और तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static