कोरोना को लेकर चीनी राष्ट्रपति और WHO पर बिहार में FIR दर्ज, PM मोदी और ट्रंप देंगे गवाही

6/11/2020 2:51:18 PM

 

बेतियाः देशभर में कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसके कारण अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं सारा देश कोरोना के संक्रमण का जिम्मेदार चीन को मानता है। इसी के चलते बिहार के बेतिया जिले में कोरोना वायरस के जिम्मेदार चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और WHO के डीजी सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
 

बेतिया के CJM कोर्ट में मामला दर्ज
अधिवक्ता सह याचिकाकर्ता मुराद अली ने बेतिया के सीजेएम कोर्ट में चीन के राष्ट्रपति और WHO के डीजी सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने मिलकर पूरे विश्व में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को फैलाया है। साथ ही गवाह के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम दिया है।

18 जून को होगी मामले की अगली सुनवाई
वहीं याचिकाकर्ता ने इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों में चली खबरें और कई डॉक्युमेंट्स को साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में पेश किया है। बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई 18 जून को होगी। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों पर आईपीसी की धारा 269, 270, 271, 302, 307, 504 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

Nitika