1 मार्च से खुल जाएंगे पहली से पांचवीं तक के स्कूल, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन

2/21/2021 2:31:33 PM

पटनाः बिहार सरकार ने स्कूल खोलने के संबंध में बड़ा फैसला किया है। दरअसल, 1 मार्च को पहली क्लास से लेकर पांचवी क्लास तक के बच्चों के स्कूल खुल जाएंगे। स्कूल प्रशासन को कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा।

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शनिवार को कहा है कि पहली क्लास से लेकर पांचवी तक के स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि, सिर्फ 50 फीसदी बच्चों को ही स्कूल में आने की अनुमति होगी। सरकारी स्कूल के बच्चों को दो-दो मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा है कि स्कूल खोलने को लेकर सभी जिलों में विस्तृत गाइडलाइन भेजी जाएगी।

बता दें कि बिहार में सबसे पहले 4 जनवरी को 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए थे। इसके बाद छठी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के स्कूल 8 फरवरी से खुले। वहीं अब 1 मार्च से पहली से पांचवी तक के स्कूल खुल जाएंगे।

Content Writer

Ramanjot