Bihar News: बादाम समझ बच्चों ने खाया रतनजोत के पौधे का बीज, 21 बच्चे हुए बीमार; अस्पताल में भर्ती
Thursday, Dec 05, 2024-02:52 PM (IST)
सुपौल: बिहार के सुपौल में खेलने के दौरान 21 बच्चों ने रतनजोत के पौधे का बीज खा लिया, जिसके बाद सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। वहीं, सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों की बिगड़ती तबियत देख परिजनों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के संबंध में पीड़ित बच्चों के परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम सभी बच्चे खेलने के दौरान बादाम समझ कर बघनडी यानि रतनजोत के पौधे का बीज खा लिए और जब सभी बच्चे शाम को घर लौटे तो सभी बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। जिसके बाद सभी बच्चों को परिजनों ने त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं बच्चों का इलाज कर रहे डॉ.सूर्य किशोर मेहता ने बताया कि 21 बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने पर उनके परिजन बीती रात यहां लेकर आए हैं। सभी बच्चों का तुरंत इलाज शुरू किया गया है। फिलहाल राहत की बात यह है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर है।