घूस लेते रंगेहाथ पकड़े गए CS ऑफिस के प्रधान सहायक, निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार

10/15/2020 10:52:32 AM

बेतियाः बिहार राज्य सर्तकता अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार को पश्चिम चंपारण जिले में बेतिया सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक को 49 हजार पांच सौ रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो में पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार मउआर ने बताया कि सफाई का काम करने वाले संवेदक से सिविल सर्जन कार्यालय से आवंटित राशि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आवंटित करने के नाम पर प्रधान सहायक शम्भू शरण सिंह ने रिश्वत की मांग की थी। इस संबंध में संवेदक ने इसकी शिकायत पटना निगरानी विभाग में की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए ब्यूरो की टीम ने सिविल सर्जन कार्यालय में छापेमारी कर प्रधान सहायक शम्भू शरण सिंह को 49 हजार 500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को ब्यूरो मुख्यालय पटना लाया जा रहा है, जहां पूछताछ के बाद उसे ब्यूरो की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

Ramanjot