कोरोना की चपेट में आए लालू के समधी चंद्रिका राय, पटना AIIMS में चल रहा इलाज

7/31/2020 6:12:40 PM

 

पटनाः बिहार में कोरोना का कहर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ इसकी चपेट में बड़े-बड़े राजनेता भी आने लग गए हैं। इसी क्रम में जहां एक तरफ राजद अध्यक्ष लालू यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, वहीं दूसरी तरफ उनके समधी चंद्रिका राय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी पटना एम्‍स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने दी है।

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय की अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उनका सैंपल जांच के लिए लिया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती करवाया गया है। वहीं इससे पहले रिम्स में भर्ती लालू यादव के 3 सेवादारों कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद लालू यादव का भी कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें वह कोरोना निगेटिव पाए गए।

बता दें कि बिहार में गुरुवार को 2082 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इनमें 29 जुलाई को 1445 और 28 जुलाई और इसके पूर्व 637 नए संक्रमित शामिल हैं। जबकि 12 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
 

Nitika