राजधानी पटना समेत बिहार के 24 जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ग्रीन अलर्ट

10/21/2021 11:47:44 AM

पटनाः बिहार में राजधानी पटना समेत 24 जिलों में बारिश की संभावना है, जिसके चलते मौसम विभाग ने इन जिलों में ग्रीन अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती हवा के प्रभाव से मौसम में बदलाव आएगा।

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के मधुबनी, सीतामढ़ी, गया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, पटना, नालंदा जिले में बारिश के आसार हैं। विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से होते हुए बिहार के ऊपरी हिस्से में चक्रवाती हवा का सिस्टम सक्रिय है। इस कारण बारिश का सिस्टम बिहार के तटवर्ती हिस्से से होते हुए मध्य हिस्से में पहुंच रहा है, जिसके चलते राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के बाद मौसम शुष्क होगा। इसके बाद पश्चिम की तरफ से आने वाली हवाओं के कारण तापमान में गिरावट होती रहेगी। इन प्रभावों के कारण मौसम सर्द होगा।

Content Writer

Ramanjot