Coronavirus: केंद्र सरकार ने बिहार के लिए किया 24604 रेमडेसिविर का आवंटन

4/23/2021 12:22:23 PM

पटनाः केंद्र सरकार ने बिहार को कोरोना संक्रमितों को चिकित्सक के परामर्श के बाद दिए जाने वाले 24604 रेमडेसिविर आवंटित किए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए 24604 रेमडेसिविर का आवंटन किया है। उन्होंने बताया कि आवंटित रेमडेसिविर को प्राप्त करने के लिए बिहार मेडिकल सर्विसेस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) के स्तर पर विभिन्न कंपनियों से बातचीत की जा रही है।

प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार को आवंटित 24604 रेमडेसिविर में से फार्मा क्षेत्र की कंपनी जायडस कैडिला 14 हजार, हेटेरो फार्मा 6500, माइलेन एक हजार, सिप्ला 2000 और जुबिलेंट द्वारा एक हजार रेमडेसिविर की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से 19 राज्यों को रेमडेसिविर का आवंटन किया गया है।

Content Writer

Ramanjot