गेहूं की रिकॉर्ड खरीद व डीएपी खाद पर सब्सिडी बढ़ाकर केंद्र ने किसानों को दी बड़ी राहतः सुशील मोदी

6/18/2021 10:15:50 AM

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गेहूं की रिकॉर्ड खरीद और डीएपी खाद पर सब्सिडी बढ़ा कर केंद्र सरकार ने कोरोना काल में किसानों को बड़ी राहत दी है।

सुशील मोदी ने गुरुवार को सोशल नेटवकिर्ंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने दोनों हाथों से अन्नदाता किसानों की मदद की। किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त खाते में डाली गई। गेहूं की रिकॉर्ड खरीद हुई, धान के समर्थन मूल्य 72 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई और खाद सब्सिडी 140 फीसद तक बढ़ाई गई।

भाजपा सांसद ने कहा कि रासायनिक उर्वरक (डीएपी) की खरीद पर किसानों को मिलने वाली सब्सिडी को 500 रुपए प्रति बोरी से बढ़ा कर 1200 रुपए प्रति बोरी करने का फैसला किया। इससे किसानों को पहले की तरह 1200 रुपए की दर पर ही डीएपी मिलता रहेगा। इसके लिए सरकार को 14 हजार 775 करोड रुपए अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे।

Content Writer

Ramanjot