CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा के टर्म-1 की डेटशीट की जारी, इस वेबसाइट पर जाकर करें Click

10/19/2021 3:28:38 PM

 

पटनाः सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के टर्म-1 की डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई नवंबर-दिसंबर में 10वीं और 12वीं के लिए पहली बार की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन आयोजित करेगा। वहीं सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर डेट शीट देख सकते हैं।

पटना के स्कूल के अध्यापक ने बताया, “बच्चों का सिलेबस पूरा करा दिया है। हम बच्चों का रिवीज़न करवा रहे हैं। सब्जेक्टिव प्रश्नों में बच्चों को स्टेप मार्किंग दे देते थे। लेकिन MCQ में या तो सवाल सही है, या गलत।” वहीं 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए टर्म-2 परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च 2022 में किया जाएगा।

बता दें कि टर्म 1 परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगा और इस परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगा। सर्दी का मौसम होने के कारण परीक्षाएं सुबह 11.30 बजे से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 30 नवंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर को खत्म होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं एक दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर को खत्म होंगी।
 

Content Writer

Nitika