"सेना में मुसलमानों के 30% आरक्षण देने जैसे बयानों के लिए JDU नेता बलियावी पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा"

Wednesday, Feb 15, 2023-02:33 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता गुलाम रसूल बलियावी के ‘हर शहर को कर्बला में बदल देंगे' और अब सेना में मुसलमानों के 30 आरक्षण दिए जाने जैसे बयानों के लिए उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

सुशील मोदी ने मंगलवार को जारी बयान में आरोप लगाया कि नीतीश कुमार समाज में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण तथा अल्पसंख्यकों का वोट लेने के लिए बलियावी से ऐसे बयान दिलवा रहे हैं। जदयू में हिम्मत है तो बलियावी जैसे नेताओं को पार्टी के बाहर का रास्ता दिखलाए। उन्होंने कहा कि इन्हें सेना के शौर्य पर भरोसा नहीं है। इन्हें पुलवामा की चौथी वर्षगांठ पर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की आवश्यकता है।

वहीं भाजपा सांसद ने कहा कि भारतीय सेना में धर्म के आधार पर नियुक्ति नहीं होती है। सेना ने हमेशा पाक सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। लेकिन, इन्हें सेना पर भरोसा नहीं है। ये सेना का भी सांप्रदायिककरण चाहते हैं। उन्होंने अविलंब बलियावी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर पार्टी से निकालने की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

static