मुंगेर में नि:शुल्क शुरू हुई कैंसर रोग स्क्रीनिंग, अबतक मिले 100 पॉजिटिव मरीज

2/5/2023 11:41:01 AM

मुंगेर: बिहार में मुंगेर जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल परिसर में सरकार के निर्देश पर सात दिनों तक चलनेवाला ‘नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर' शनिवार से शुरू हो गया। सिविल सर्जन डॉ. पी. एम. सहाय ने जिले के पीड़ित मरीजों को इस शिविर में लाभ उठाने की सलाह दीं। 

4 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगा शिविर
सिविल सर्जन डॉ. पी. एम. सहाय ने कहा कि शिविर 04 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगा। ओरल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ब्रेट कैंसर के मरीजों की नि:शुल्क स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। गैर संचारी रोग के जिला प्रभारी डॉ. के. रंजन ने बताया कि शिविर में मरीजों के मधुमेह और रक्तचाप की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में 100 कैंसर मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जिनके उपचार के लिए मुजफ्फरपुर और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजा गया है। उन्होंने जिले के नागरिकों को तंबाकू का सेवन छोड़ने की अपील की है।  

"कैंसर मरीजों की चल रही नि:शुल्क स्क्रिीनिंग"
जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक फैजान असरफी ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और अनुमंडलीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर कैंसर मरीजों की नि:शुल्क स्क्रिीनिंग चल रही हैं।

Content Editor

Swati Sharma