राजकीय पॉलिटेकनिक सहरसा में कैंपस प्लेसमेंट, 38 छात्रों को मिली नौकरी

Wednesday, Feb 19, 2025-06:26 PM (IST)

सहरसा: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय पॉलिटेकनिक सहरसा में 18 फरवरी 2025 को एक विशेष कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में M/s Padget (Dixon) Pvt. Ltd. कंपनी ने भाग लिया और कुल 38 छात्र-छात्राओं का चयन किया।

कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों का शानदार प्रदर्शन

प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान, M/s Padget (Dixon) Pvt. Ltd. के Executive (HR) राहुल कुमार ने प्री-प्लेसमेंट टॉक के जरिए कंपनी की जॉब प्रोफाइल और करियर संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू लिया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में सभी ब्रांच के 71 छात्रों ने भाग लिया। कंपनी के प्रतिनिधियों ने तकनीकी और व्यवहारिक क्षमताओं के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया और 38 छात्र-छात्राओं को अंतिम रूप से चयनित किया।

छात्रों में उत्साह, संस्थान ने जताया आभार

इस प्लेसमेंट ड्राइव को लेकर चयनित छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। उन्होंने इस सफलता पर खुशी जाहिर की और संस्थान को धन्यवाद दिया। राजकीय पॉलिटेकनिक सहरसा ने M/s Padget (Dixon) Pvt. Ltd. का आभार व्यक्त किया और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static