बक्सर की मुख्य पार्षद कमरून निशा ने कहा- शहर में ग्रीन उर्जा को दिया जाएगा बढ़ावा

Monday, Jul 10, 2023-10:38 AM (IST)

बक्सरः बिहार के बक्सर की मुख्य पार्षद कमरून निशा ने कहा है कि बढ़ते प्रदूषण के चलते बक्सर नगर में ग्रीन ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा। निशा ने गोलम्बर बक्सर स्थित बांध रोड में लीडर बैटरी के शोरूम के उद्घाटन करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि नगरवासी गैर परंपरागत ऊर्जा का प्रयोग करें ताकि नगर को प्रदूषण से मुक्त रखा जाए।

इस अवसर पर पायलट इंडस्ट्रीज लि के उपाध्यक्ष शिरिष नंदन ने कहा कि बिहार में ई-रिक्शा के चलने से शहरों में प्रदूषण की कमी आई हैं और बैटरी व्यवसाय भी दुगुना बढ़ा है। ई-रिक्शा के मद्देनजर कम्पनी ने लीडर ब्रांड से बैटरी का एक बृहत्तर रेंज तैयार किया है जिसमें कि उच्च गुणवत्ता के बैटरी बाजार में उपलब्ध कराया गया है।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता ओमजी यादव ने मुख्य पार्षद का स्वागत किया। शोरूम के मालिक बिलाल अली खान ने शहर में बैटरी बाज़ार को बड़े शहरों के मुकाबले उन्नत करने की बात कहीं। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोगों के अलावा बड़की सारिमपुर के शकील खान, इबरार खान, नसीम खान उर्फ भोंदू, चंदन राय, मुन्ना राय, शंकर ओझा, बाबर अली माही नाज़, अनीस खान आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static