VIDEO: Swati Mishra के Ram Aayenge भजन पर झूम उठा Buxar, Ashwini Choubey ने कहा- 550 साल का अंधेरा छटा है
Sunday, Jan 14, 2024-01:39 PM (IST)
Bihar News: बक्सर ( Buxar ) में जहां-जहां प्रभु श्री राम के चरण पड़े हैं, वहां की मिट्टी और जल लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ( Ashwini Choubey ) के नेतृत्व में श्रीराम अभ्युदय यात्रा देर रात बक्सर से अयोध्या के लिए रवाना हुई, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में मशहूर लोकप्रिय गायिका छपरा ( Chhapra ) की बेटी स्वाति मिश्रा ( Swati Mishra ) ने 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' ( Ram Aayenge ) भजन से सबको मंत्रमुग्ध किया।