बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में व्यवसायियों ने बाजार रखा बंद, शहर में निकाला मार्च

1/5/2021 2:01:17 PM

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध मे आज व्यवसायियों ने दलसिंहसराय बाजार को बंद रखा।

व्यवसायियों ने दलसिंहसराय के प्रमुख व्यवसायी कौशिक कमल पर हुए जानलेवा हमले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने और जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग को लेकर शहर में विरोध मार्च भी निकाला। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश प्रधान महासचिव एवं स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता ने आरोप लगाया कि समस्तीपुर समेत बिहार मे कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिले मे हत्या एवं लूट की वारदातों मे वृद्धि से लोग भयभीत और दहशत मे है।

आलोक कुमार मेहता ने कहा कि दलसिंहसराय के प्रमुख होटल व्यवसायी कौशिक कमल के हमलावरों, घाट नवादा में हुए दोहरे हत्याकांड और गोही पंचायत के मुखिया राजेश सहनी के हत्यारों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आलोक मेहता ने कहा कि समस्तीपुर जिले मे लगातार हो रही हत्या, लूट एवं डकैती की घटनाओं से साबित हो गया है कि अपराधियों मे पुलिस का भय समाप्त हो गया है।

Ramanjot