SSB जवानों के हाथ लगी सफलता, 120 बोतल नेपाली शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

5/4/2021 3:45:15 PM

सुपौलः बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने मंगलवार की सुबह भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसबी 45वीं बटालियन के समादेष्टा एच. के. गुप्ता ने बताया सूचना मिली थी कि फतेहपुर सीमा चौंकी के समीप स्तम्भ संख्या 203 के निकट शराब की तस्करी होने वाली है। इसी सूचना के आधार पर बल के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 203 के समीप घेराबंदी की। इस दौरान देखा गया कि एक व्यक्ति अपने सिर पर बोरियां लेकर सीमा को पार करने वाला है। इसके बाद बल के जवानों ने उसे धर दबोचा।

गुप्ता ने बताया कि बोरी की तलाशी के दौरान 120 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई, जिसके बाद उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी रोहित मुखिया के रुप में की गई है। गिरफ्तार कारोबारी को शराब के साथ उत्पाद विभाग सुपौल को सुपुर्द कर दिया गया है।

Content Writer

Ramanjot