बिहार में पलटी प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस, 45 यात्री थे सवार
Sunday, Feb 02, 2025-05:00 PM (IST)
Purnia bus accident: बिहार में Purnia जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत लसनपुर के नजदीक प्रयागराज महाकुंभ जा रही यात्री बस रविवार को अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस सिलीगुड़ी से पूर्णिया के रास्ते महाकुंभ जा रही थी। डगरूआ थाना क्षेत्र के लसनपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 45-50 यात्री सवार थे। हालांकि इस हादसे में कोई भी हताहत की खबर नहीं है। हालांकि कुछ लोगों को मामूली चोट आयी है। ये बस सिलीगुड़ी से प्रयागराज जा रही थी।
हादसे में सभी यात्री सुरक्षित
पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के एनएच 31एच पर यह हादसा लसनपुर पुलिया के समीप हुआ। जहां बस पलटकर हाइवे से नीचे आ गयी। हालांकि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं।
बस पलटते ही अंदर सवार यात्रियों में कोहराम मच गया। सभी सुरक्षित बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। किसी तरह जान बचाकर सभी बाहर आए। वहीं इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पलटी हुई बस को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली गयी।
स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को निकाला गया बाहर
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बस के अंदर फंसे सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां कई लोगों इलाज चल रहा है। हादसे में गंभीर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।