मुजफ्फरपुर में पानी निकासी के लिए बुडकाे ने बनाई 300 कराेड़ की याेजना, नए सिरे से बनेगा ड्रेनेज सिस्

8/28/2021 3:41:46 PM

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पिछले साढ़े तीन माह से लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं और नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर हैं। वहीं अब जलजमाव से मुक्ति की कवायद शुरू हो गई। शहर में पानी की निकासी के लिए बुडकाे ने तीन साै कराेड़ की याेजना बनाई है। साथ ही इसका प्रस्ताव तैयार कर हेडक्वार्टर को स्वीकृति के लिए भेजा गया है।

बुडकाे की योजना के तहत आने वाले एक-दो साल में पूरे शहर में नए सिरे से ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा। इसके लिए कई पक्की सड़के तोड़ी जाएंगी। विभागीय अधिकारी के अनुसार, ड्रेनेज सिस्टम का काम दो फेज में किया जाएगा। पहले फेज में 183 करोड़ से शहर में 22 किमी ड्रेनेज व तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। इसके लिए पुणे के एक्सपर्ट से राय ली गई है। वहीं दूसरे फेज में 300 करोड़ से ज्यादा की लागत से शहर में नए सिरे से नाला बनेगा।

Content Writer

Ramanjot