बिहार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा एक और पुल, उद्घाटन से पहले ही धराशायी हुआ 13 करोड़ की लागत से बना पुल

12/19/2022 3:54:46 PM

 

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले से एक अनोखा कारनामा सामने आया है, जहां पर उद्घाटन से पहले ही 13 करोड़ की लागत से बना पुल ढह गया। गनीमत रही कि अभी इस पुल को आवागमन के लिए खोला नहीं गया था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ, जब उद्घाटन से पहले पुल ढह गया हो। इससे पहले भी कई बार पुल धराशायी हो चुका है।

दरअसल, बेगूसराय में गंडक नदी पर 14 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण हुआ था। उद्घाटन से पहले ही यह पुल धराशायी हो गया। पुल का पूरा हिस्सा टूटकर नदी में समा गया। 206 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण मुख्यमंत्री नाबार्ड योजना के तहत किया गया था। 3 दिन पहले इस पुल में दरार आने की सूचना आई थी लेकिन अब इस पुल का पूरा हिस्सा टूटकर नदी में समा गया।

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही बलिया एसडीओ रोहित कुमार, एसडीपीओ कुमार वीर धीरेन्द्र, सीओ सतीश कुमार सिंह, सीआई अखिलेश राम व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही मामले की छानबीन में जुट गए हैं। पुलिस ने तुरंत पुल के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए चौकीदार तैनात कर दिए हैं।

Content Writer

Nitika