गयाजी में विजयदशमी पर गोलीकांड, ब्रह्मवन पार्क के कर्मचारी की मौत,पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

Thursday, Oct 02, 2025-08:57 PM (IST)

गया: बिहार के गयाजी में गुरुवार शाम को एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात विजयदशमी के दिन होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना बायपास स्थित बिपार्ड के पास हुई। मृतक ब्रह्मवन पार्क का कर्मचारी था।

मृतक की पहचान

मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में की गई है। वह मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के घुटिया गांव का रहने वाला था। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सिकड़िया मोड़ पर सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेजा।

विवाद की वजह का पता नहीं

बताया जा रहा है कि ब्रह्मवन पार्क में कुछ लोग घूमने आए थे और इसी बीच दीपक कुमार से उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के कारण गोली चल गई, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि विवाद किस बात को लेकर हुआ।

सड़क जाम और पुलिस कार्रवाई

आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। मगध मेडिकल और रामपुर थाने की पुलिस ने सड़क जाम को हटाने और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही

थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी जल्द पकड़े जा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static