BPSC ने स्थगित की प्रधान शिक्षक परीक्षा, 22 दिसंबर को 40 हजार से अधिक पदों के लिए होनी थी परीक्षा

Saturday, Dec 17, 2022-11:48 AM (IST)

पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 दिसंबर को प्रधानाध्यापकों की होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। आयोग ने कहा है कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा को स्थगित किया गया है। बताया जा रहा है कि 40 हजार 506 पदों के लिए यह परीक्षा हो रही है।

दरअसल, पटना हाईकोर्ट ने होने वाली प्रधान शिक्षक भर्ती नियमावली पर सवाल उठाया था। परीक्षा को लेकर बुधवार तक 50 हजार छात्रों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया था। इस परीक्षा में कुल 1,20,000 अभ्यर्थी भाग लेने वाले थे। पटना हाई कोर्ट ने शिक्षा विभाग के किसी नियमावली को लेकर सवाल उठाया था और कहा था कि यह ठीक नहीं है इसे फिर से बनाएं। इसके बाद शुक्रवार को कोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा पर रोक लग गई है।

PunjabKesari

बता दें कि परीक्षा से जुड़ी कई तैयारियां कर ली थीं। 13 जिलों के 212 केन्द्रों पर 22 दिसंबर को परीक्षा होनी थी। बताया जा रहा है कि इससे पहले यह परीक्षा 18 दिसंबर को होनी थी, लेकिन निकाय चुनाव की वजह से तिथि बढ़ा दी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static