BPSC के परीक्षा कार्य का संचालन बेहतर और पारदर्शी ढंग से हो: CM नीतीश

4/2/2023 5:12:27 PM

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के परीक्षा कार्य का संचालन बेहतर और पारदर्शी ढंग से किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि काम पूरी ईमानदारी से करें ताकि कोई गड़बड़ी न कर सके।

"बीपीएससी के परीक्षा कार्य का संचालन बेहतर और पारदर्शी ढंग से हो"
कुमार ने शनिवार को यहां अधिवेशन भवन में बिहार लोक सेवा आयोग की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 10 लाख युवाओं को नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार के लिए उन्होंने कहा है उसके लिए तेजी से काम करें। परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसका ध्यान रखिएगा। जिन लोगों को परीक्षा कार्य की जिम्मेवारी मिलती है वे इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा कार्य का संचालन बेहतर और पारदर्शी ढंग से हो। कार्य पूरी ईमानदारी से करें ताकि कोई गड़बड़ी न कर सके।    

"बिहार लोक सेवा आयोग को जो आवश्यकता है, सरकार इसमें करेगी सहयोग" 
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी जो साक्षात्कार में शामिल होते हैं उन अभ्यर्थियों का मूल्यांकन पारदर्शी और बेहतर ढंग से हो ताकि किसी को कोई शिकायत न हो। उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग का यह 75वां साल है इसका और विस्तार हो और जिम्मेदारी सौंपी जाए ताकि और बेहतर ढंग से काम हो सके। बिहार लोक सेवा आयोग को जो भी आवश्यकता है, सरकार इसमें सहयोग करेगी।

Content Editor

Swati Sharma