सहरसा पहुंचे बाराबंकी हादसे में मारे गए 2 युवकों के शव, तस्वीरों में देखें गमगीन माहौल

7/30/2021 1:32:41 PM

 

सहरसाः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी हादसे में बिहार के 12 लोगों ने जान गंवाई। इस हादसे में मारे गए 2 युवकों के शव जब घर पहुंचे तो सहरसा जिले का माहौल गमगीन हो गया। इतना ही नहीं परिजनों की चीख-पुकार सुन गांव वाले भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।

मृतक अखिलेश मुखिया के पिता सुकल मुखिया ने बताया कि बुधवार को उन्हें जानकारी मिली कि उनके बेटे की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है। उसके 3 छोटे बच्चे हैं। अब इनका पालन पोषण कैसे होगा? बेटे की मौत से परिवार और मासूम बच्चों के सामने जीवनयापन की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं मौके पर पहुंची लोजपा नेत्री सरिता पासवान ने बताया कि रोजगार के अभाव में यहां के युवक अन्य प्रांत में कमाने जाते हैं। अगर रोजगार यहीं मिल जाए तो बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।

बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने बताया कि सरकार के निर्देश पर मुजफ्फरपुर से लाश प्राप्त कर विराटपुर पंचायत स्थित जलसीमा गांव में परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों को समुचित मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Content Writer

Nitika