गंगा स्नान करके लौट रहे लोगों की नाव गंडक नदी में फंसी, 200 लोग थे सवार

11/10/2022 1:26:59 PM

हाजीपुरः बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में गंगा स्नान करके सोनपुर से लौट रहें 200 लोगों की नाव गंगा और गंडक नदी के संगम के बीच फंस गई। घटना के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। वहीं एसडीआरएफ़ की टीम मौके पर पहुंची और 100 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

लोग नाव पर सवार होकर वापस लौट रहे थे पटना
जानकारी के मुताबिक, सभी लोग गंगा स्नान के लिए सोनपुर आए हुए थे। इसी बीच करीब 200 लोग नाव पर सवार होकर पटना वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान कोनहारा घाट के बीच नदी में नाव फंस गई।इसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन तक पहुंची। एसडीआरएफ़ की 4 टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 100 लोगों को बाहर निकाला गया, जबकि पुलिस की डर से नाव चालक नाव पर सवार बाकी लोगों को लेकर भाग गया। टीम नाव को तलाश कर रही है।

आधे से ज्यादा लोगों को निकाला गया बाहर
बता दें कि इस हादसे में किसी के मरने की खबर नहीं हैं। नाव पर सवार सभी लोग पटना और जहानाबाद जिले के रहने वाले हैं। एसडीआरएफ के अनुसार, नाव में सवार आधे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि नाव पर सवार अन्य लोगों को लेकर नाविक फरार हो गया है। इसके अतिरिक्त टीम उस नाव को तलाश कर रही है।

Content Editor

Swati Sharma