पटना में बढ़ रहा ब्लैक फंगस का प्रकोप, एक दिन में मिले 20 नए मरीज, 2 लोगों की गई जान

6/12/2021 3:49:45 PM

पटनाः बिहार में भले ही कोरोना संक्रमण की दर धीमी होती जा रही है, लेकिन ब्लैक फंगस ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसी बीच शुक्रवार को जहां पटना में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई, वहीं ब्लैक फंगस से दो लोगों की जान चली गई।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को ब्लैक फंगस के कुल 20 नए मामले आए हैं। पटना एम्स में 12 नए मरीज भर्ती हुए हैं, जिनमें 9 मरीजों की सर्जरी हुई। वहीं पटना के आईजीआईएमएस में पांच नए मरीज भर्ती हुए हैं। इलाज के दौरान दो संक्रमितों की मौत हो गई है। बता दें कि पटना AIIMS में ब्लैक फंगस के कुल 102 संक्रमित भर्ती हैं। इसी तरह IGIMS में 114, पीएमसीएच में 29, एनएमसीएच में कुल 18 संक्रमित भर्ती हैं।

वहीं शुक्रवार को बिहार में कोरोना के 566 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसमें पटना जिले में सबसे अधिक 45 और अन्य 26 जिले में 20 से भी कम नए संक्रमितों की संख्या रही है। पटना के बाद गोपालगंज में 42, मुजफ्फरपुर में 37, पूर्णिया में 33 और सारण तथा समस्तीपुर में 31-31 नए संक्रमित मिले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static