सुशांत केस में CBI जांच की अनुशंसा का BJP ने किया स्वागत, कहा- अब सच्चाई सामने आएगी

8/4/2020 1:47:30 PM

पटनाः सुशांत सुसाइड मामले में बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है। इस पर बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अब सही तरीके से जांच होगी और सच्चाई देश के सामने आएगी।

निखिल आनंद ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जो रवैया अख्तियार किया था, उससे यह संदेह होने लगा था कि तथ्यों से छेड़छाड़ और सबूतों को मिटाया जा रहा है। मुंबई पुलिस द्वारा किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया जा रहा था। उन्होंने आग्रह किया कि अब सीबीआई के सर्वश्रेष्ठ अधिकारियों द्वारा इस मामले की जांच की जाए ताकि इस रहस्य से पर्दा उठ सके। साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के परिवार, उनके शुभचिंतकों और बिहारवासियों को न्याय मिले।

बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने नीतीश कुमार से बात कर अनुरोध किया था कि मामले की सीबीआई जांच का आदेश दें। इसके अतिरिक्त लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी बिहार के सीएम को पत्र लिखकर इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। वहीं मंगलवार को बिहार सरकार की ओर से सुशांत मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी गई है।

Edited By

Ramanjot