BJP नेता नीरज कुमार ने चिराग को बताया NDA का हिस्सा, बोले- वह एनडीए में थे और बने रहेंगे

Tuesday, Sep 14, 2021-01:29 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां एक तरफ लोजपा सांसद चिराग पासवान को देखना तक पसंद नहीं करते, वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने उसे एनडीए का हिस्सा बताया है।

भाजपा नेता और बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि चिराग पासवान एनडीए में थे, रहेंगे और बने रहेंगे। साथ ही नीतीश कुमार के रामविलास पासवान की पहली बरसी के कार्यक्रम में शामिल न होने पर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि किसी भी नेता का किसी दूसरे दल के नेता के साथ निजी संबंध रखने में किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

वहीं तेजस्वी से चिराग की मुलाकात पर भाजपा नेता ने कहा कि किसी भी नेता का किसी से नजदीकियां बढ़ना घटना स्वाभाविक बात है लेकिन चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे। बता दें कि सीएम नीतीश ने रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भी शिरकत नहीं की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static