स्टार प्रचारकों की सूची से मीसा-तेज का नाम गायब, भाजपा ने RJD पर साधा निशाना

10/8/2021 10:56:36 AM

पटनाः बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का नाम गायब होने को लेकर भाजपा ने राजद पर निशाना साधा है। 

राबड़ी देवी और जगदानंद नाम भी नहीं शामिल 
राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी द्वारा हस्ताक्षरित सूची में 20 नाम शामिल हैं जिनमें लालू प्रसाद भी शामिल हैं, जो अब जेल से बाहर हैं और यदि उनका स्वास्थ्य अनुमति देता है तो वह तारापुर और कुशेश्वर अस्थान से अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर सकते हैं। राजद के स्टार प्रचारकों की सूची में लालू की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का नाम भी शामिल नहीं है। हालांकि राजद के सूत्रों ने बताया कि सूची में उन्हीं लोगों का नाम शामिल किया गया, जिन्होंने अपनी सहमति दी है। 

मीसा व तेज प्रताप अपना अलग रास्ता तलाश लेंः BJP
वहीं भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता निखिल आनंद ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में राजद के स्टार प्रचारकों की सूची से तेजप्रताप यादव और मीसा भारती को निकाल दिया गया, जो सीधा इशारा है कि ये दोनों अपना अलग रास्ता तलाश लें। उन्होंने कहा, ‘‘तेजप्रताप तो राजद से बाहर हो गए हैं। मीसा भारती का लोकसभा टिकट कटना तय है और उन्हें राज्यसभा में दुबारा नहीं भेजा जाएगा। मीसा जी अपना नया ठिकाना ढूंढ लें।''

निखिल ने लालू परिवार पर राजद के वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष की इससे ज्यादा बेईज्जती क्या होगी कि उसे विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार के लायक ही नहीं समझा गया। उन्होंने कहा, ‘‘जगदानंद सिंह जी को रघुवंश बाबू का अपमान याद करना चाहिए और राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष से नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।''

Content Writer

Ramanjot