VIDEO: किसान आंदोलन पर भड़के बीजेपी सांसद Rakesh sinha, बोले- ‘हताश विपक्ष देश को अस्थिर करना चाहता है’

2/16/2024 3:01:52 PM

बेगूसराय: न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग को लेकर किसान पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों को हरियाणा में एंट्री करने से रोकने के लिए कई तरह के अवरोध लगाए गए हैं। वहीं बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा का कहना है कि हताश विपक्ष देश को अस्थिर करना चाहता है। सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को सम्मान निधि दिया है। सिन्हा ने कहा कि किसान आंदोलन संवाद की जगह हिंसा का सहारा ले रही है। बंगाल में संदेश खाली में महिलाओं पर हुए अत्याचार को लेकर राकेश सिन्हा ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है। राकेश सिन्हा ने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है। इसलिए अब ममता बनर्जी के जाने का समय आ गया है। 

Content Writer

Ramanjot