BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी को बिहार में मिली Z श्रेणी की सिक्योरिटी, CRPF के जवान देंगे सुरक्षा

2/18/2021 3:26:21 PM

 

पटनाः भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को बिहार में जेड श्रेणी की वीआईपी सिक्योरिटी प्रदान की गई है। अब उनकी सुरक्षा की निगरानी सीआरपीएफ के जवान करेंगे। वहीं गृह मंत्रालय के द्वारा यह आदेश जारी किए गए हैं।

दरअसल, 2 साल पहले 2019 में 22 जुलाई को पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के सारण सीट से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की सुरक्षा हटा दी गई थी। इनके साथ बिहार के 7 वीआईपी को मिली सीआरपीएफ सुरक्षा वापस ले ली गई थी। इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों को भी वापस करने का आदेश दिया गया था।

बता दें कि जेड श्रेणी की सुरक्षा में 4 से 5 एनएसजी कमांडो सहित कुल 22 सुरक्षागार्ड तैनात होते हैं। इसमें दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के कमांडो और स्थानीय पुलिसकर्मी भी शामिल होते हैं।

Content Writer

Nitika