उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा- भाजपा किसी एक जाति की पार्टी नहीं, बल्कि सभी जातियों की पार्टी

Thursday, Mar 14, 2024-06:21 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने कहा कि भाजपा (BJP) किसी एक जाति की पार्टी नहीं है, बल्कि सभी जातियों की पार्टी है। भाजपा राष्ट्रवाद के लिए काम करती है, भाजपा हर भारतीय को आत्मनिर्भर और आत्म स्वाभिमान के साथ लेकर चलती है, इसलिए सभी लोग भाजपा से जुड़ना चाहते हैं।

विजय सिन्हा ने कहा कि चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस दोनों भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में है। वहीं, उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि जब मैं नेता प्रतिपक्ष था, तब जिस-जिस जिले में गया वहां लोगों के आंसू पोंछने का काम किया। उन्होंने कहा कि नौकरी के नाम पर जमीन लेने वाली पार्टी का एक भी नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नहीं दिखाई देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सहनी समाज मेरे साथ है और जो भी हमारे साथ आना चाहेंगे, हम उनका स्वागत करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static