​"BJP को राहुल गांधी का फोबिया और डर", पप्पू यादव बोले- संवैधानिक व्यवस्थाओं पर हो रहा हमला

Sunday, Aug 25, 2024-10:52 AM (IST)

पटना: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम इंडिया गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं...संवैधानिक व्यवस्थाओं पर हमला हो रहा है। अग्निवीर, क्रीमी लेयर, आरक्षण, वक्फ बोर्ड जैसे अलग-अलग मुद्दे हैं। बिहार को कोई विशेष पैकेज नहीं दिया गया। इन मुद्दों पर हर कोई राजनीति कर रहा है।

आने वाले दिनों में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पप्पू यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि वह राहुल गांधी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद देश और बिहार को बचाने के लिए संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि राहुल गांधी का फोबिया और डर बीजेपी को क्यों है? कोलकता रेप -मर्डर की घटना पर पप्पू यादव ने कहा कि कोलकाता की घटना में डॉक्टर और माफिया शामिल हैं। हम आईएमए का विरोध नहीं कर रहे थे, हम गलत लोगों का विरोध कर रहे थे।

सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए पूर्णिया सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार 20 साल में पहली बार पूर्णिया गए और हमें नहीं बुलाया, लेकिन सदन में मेरे द्वारा सवाल उठने पर गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static