बोचहा सीट से BJP ने उतारा कैंडिडेट तो सहनी बोले- होली पर गिफ्ट देने के लिए धन्यवाद, हमारा संघर्ष जारी रहेगा

Saturday, Mar 19, 2022-12:08 PM (IST)

पटनाः बिहार की बोचहां विधानसभा सीट से वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का पत्ता काटते हुए भाजपा ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है। पार्टी ने बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बोचहा सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

मुकेश सहनी ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि होली के शुभ अवसर पर सहयोगी दल के द्वारा दिए गए तोहफा के लिए धन्यवाद। उनका यह निर्णय दर्शाता है की हम निषाद समाज एवं पूरे अतिपिछड़े समाज के हक एवं अधिकार की लड़ाई को सही दिशा में लड़ रहे है। यह हक और अधिकार के लड़ाई में खलल डालने का प्रयास है। हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

वीआईपी प्रमुख ने आगे लिखा कि निषाद समाज को SC/ST का आरक्षण एवं अतिपिछड़ा के आरक्षण को 15% बढ़वाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे। जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static