तेजस्वी ने कहा- केंद्रीय मंत्री को ठंडा करा देंगे तो BJP ने राजद नेता को बताया ‘‘भेड़ चराने वाला''

8/26/2022 10:52:05 AM

पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इशारों में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर हमला बोलते हुए कहा कि जो केंद्रीय मंत्री सीएम बनने का सपना देख रहे हैं, वो लाइन पर आ जाएं नहीं तो ठंडा कर देंगे। वहीं उनके इस बयान पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को ‘‘फर्जी'' यादव बताया और कहा कि वह ‘‘भेड़ चराने वाले'' समाज से ताल्लुक रखते हैं लेकिन खुद को भगवान कृष्ण का वंशज बताते हैं। 

"तेजस्वी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए" 
राज्य भाजपा के प्रवक्ता और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने युवा राजद नेता द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के जवाब में उनपर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘तेजस्वी को यादव समाज की बात करने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। उनको यादव समाज की बात करने का हक नहीं क्योंकि वह भेड़ चराने वाले समाज से हैं जबकि नित्यानंद राय गोपालक, गौवंशी और भगवान कृष्ण के असली वंशज हैं। बिहार की जनता को पता है कि असली यादव कौन है।'' आनंद ने कहा की तेजस्वी हताश, निराश, परेशान हैं और बदहवासी में अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। 

Koo App

भाजपा ने तेजस्वी को बताया फर्जी यादव
निखिल आनंद ने कहा, ‘‘तेजस्वी गीदड़ भभकी किसी दूसरे को दे क्योंकि कोई भी असली यादव का बेटा किसी फर्जी यादव की गीदड़ भभकी से नहीं डरता है।'' ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि अगर भाजपा बिहार में सत्ता हासिल करती तो वह यादवों जो राज्य में सबसे अधिक आबादी वाला और राजनीतिक रूप से मुखर जाति समूह है पर अपनी पकड़ बनाने के लिए नित्यानंद राय को मुख्यमंत्री बना सकती है। 

केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थेः तेजस्वी 
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने किसी का नाम लिए बिना कहा था, ‘‘एक केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे और बिहार में एक ‘‘खेला'' की योजना बना रहे थे।'' उन्होंने इशारों ही इशारों में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को चेतावनी देते हुए कहा कि वो लाइन पर आ जाएं नहीं तो ठंडा कर देंगे। दिल्ली वाले नहीं बचाएंगे। जो लोग खेला करना चाहते हैं उन्हें इतनी समझ होनी चाहिए कि ये बिहार है।

Content Writer

Ramanjot