पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने की आगजनी

Monday, Sep 13, 2021-05:38 PM (IST)

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां उत्तर प्रदेश से बाइक से आ रहे दो युवकों को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पिकअप वैन को आग लगा दी।

जानकारी के अनुसार, जिले के वीर कुंवर सिंह सेतु पर घटित हुई। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से बाइक सवार दो युवक आ रहे थे। इसी बीच वीर कुंवर सिंह सेतु पर बक्सर के तरफ से जा रही पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल रहा।

वीर कुंवर सिंह सेतु पर मौजूद आक्रोशित लोगों ने पिकअप में आग लगा दी। इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस लोगों को शांत कराते हुए घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। मामले में डीएसपी गोरख राम ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा वाहन में आग लगा दी गई, जिसकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static